सनातन धर्म कॉलेज की एन.एस.एस. इकाइयों द्वारा सेवा पखवाड़ा अभियान उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर दिनांक 19 सितम्बर 2025 को कॉलेज प्रांगण एवं आस-पास के क्षेत्रों में वृक्षारोपण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और कुल 73 पौधे लगाए। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अल्का शर्मा ने स्वयंसेवकों को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ही दिनांक 20 सितम्बर 2025 को कॉलेज प्रांगण एवं आस पास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। इस अभियान में भी स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मोहित बिंदलिश ने सभी का धन्यवाद किया और विद्यार्थियों को भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आरती , डॉ. गिरधर गोपाल, डॉ. छवि, डॉ. सतबीर, डॉ. हीना, सुश्री रेनू शर्मा, सुश्री कवलीन, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयंसेवक कबीर, हर्षित, शीतल, वैभव, गौरीश, सृष्टि, वंदना आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।