राजकीय बहुतकनीकी संस्थान अंबाला शहर में दिनांक एक अगस्त  को ग्लो नेटवर्क्स लिमिटेड, अंबाला द्वारा कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के विभिन्न शाखाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कैंपस चयन प्रक्रिया में कुल 9 विद्यार्थियों का चयन हुआ, जिनमें से 7 विद्यार्थी सिविल इंजीनियरिंग, 1 विद्यार्थी कंप्यूटर इंजीनियरिंग और 1 विद्यार्थी मैकेनिकल इंजीनियरिंग से हैं। यह उपलब्धि विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के सतत मार्गदर्शन एवं संस्थान के गुणवत्तापूर्ण तकनीकी वातावरण का प्रमाण है। संस्थान के प्रधानाचार्य  डॉ. राजीव सपरा ने चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि संस्थान के छात्र-छात्राएँ लगातार अपनी प्रतिभा और परिश्रम से नए मुकाम हासिल कर रहे हैं, जो पूरे संस्थान के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. आदेश बिंदल, विभागाध्यक्ष नीरज कुमार, वीरेंद्र गुप्ता, संजीव कुमार, हितेश अग्रवाल , मोहित सैनी उपस्थित रहे और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।