अंबाला पुलिस द्वारा एक और जहां सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है वहीं यातायात के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ अंबाला ट्रैफिक पुलिस का कड़ा एक्शन भी देखने को मिल रहा रहा है। पिछले कई दिनों से अंबाला ट्रैफिक पुलिस यातायात के नियमों का पालन करवाने के लिए सख्ती से पेश आ रही है। अंबाला ट्रैफिक पुलिस ने नशा करके वाहन चलाने वालों के खिलाफ ड्रंक एंड ड्राइव का एक स्पेशल अभियान चलाया हुआ है ।  इस अभियान के तहत सड़कों पर नशा करके वाहन दौड़ने वाले वाहन चालकों को काबू करके भारी भरकम चालान थमाए जा रहे है । जानकारी देते हुए ट्रैफिक प्रबंधक प्रभारी उप निरीक्षक जोगिंद्र सिंह ने बतलाया कि सिनियर अधिकारियों के आदेशानुसार जिला अंबाला में नशा करके वाहन चलाने वालों के खिलाफ ड्रंक एंड ड्राइव का यह अभियान चलाया गया है ।   22 अगस्त 2025 को अंबाला ट्रैफिक पुलिस ने नशा करके वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के 23 चालान किए है तथा साथ ही साथ लोगों को यातायात के नियमों की पालना करने बारे भी जागरूक किया गया है ।  पुलिस अधीक्षक अंबाला अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि अंबाला पुलिस द्वारा लगातार यातायात के नियमों की पालना करने के लिए जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है ।  उन्होंने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि नशा का सेवन करके वाहन न चलाएं तथा यातायात के नियमों की पालना करते हुए सड़क पर अपनी व दूसरों की जिंदगी को सुरक्षित रखें ’ एसपी ने कहा कि समय- समय पर इस प्रकार के अभियान चलाकर  आगे भी कार्यवाही की जाएगी ताकि आमजन के लिए सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके ।