अंबाला शहर स्थित कल्पना चावला राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान में आंख दान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के.एल. गुलाटी, अरविन्द जैन तथा डॉ. अश्विनी भारद्वाज रहे।कार्यक्रम में वक्ताओं ने आंख दान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक आंख दाता अपनी मृत्यु के बाद दो नेत्रहीनों को रोशनी दे सकता है। के.एल. गुलाटी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि समाज में जागरूकता फैलाना युवाओं की जिम्मेदारी है। अरविन्द जैन ने कहा कि आंख दान जीवन का सबसे बड़ा दान है, क्योंकि इससे अंधकारमय जीवन जी रहे लोगों को नई आशा मिलती है। डॉ. अश्विनी भारद्वाज ने विद्यार्थियों को आंख दान की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि सरल प्रक्रिया के माध्यम से कोई भी व्यक्ति नेत्रदान कर सकता है। उन्होंने कहा कि संस्थान के विद्यार्थी अपने परिवार और समाज में इस संदेश को फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। कार्यक्रम में छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की और आंख दान के संकल्प भी लिए। अंत में प्रधानाचार्य मुनीश गुप्ता ने सभी वक्ताओं का धन्यवाद किया और भविष्य में इस तरह के और भी कार्यक्रम का आश्वासन दिया इस कार्यक्रम का संचालन पूनम जैन ने किया।
कल्पना चावला राजकीय महिला बहुतकनीकि संस्थान में नेत्र दान जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन
