दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम मे 8-11 तक आयोजित होगी चैंपियनशिप

समालखा से यामीन इंटरनेशनल स्पोर्ट्स अकादमी के 10 खिलाडियो की टीम सोमवार को दिल्ली रवाना हुई जो राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम मे आयोजित होने वाली तीन दिवसीय वोवीनाम मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप मे हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे। जानकारी देते हुए अकादमी के संचालक एवं अंतर्राष्ट्रीय कौच यामीन ने बताया कि तालकटोरा स्टेडियम मे 9 से 11 सितम्बर तक आयोजित होने वाली वोवीनाम मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस तीन नेशनल प्रतियोगिता मे हरियाणा की टीम में समालखा की यामीन इंटरनेशनल स्पोर्टस अकादमी के खिलाड़ियों का चयन किया गया है।जिसमे सब जूनियर वर्ग मे मयंक 54 केजी मे मयंक, 38 केजी मानव, 49 केजी मे देव,41 केजी मे ईशांत.5.जूनियर 55 केजी मे नीतेश, और लड़कियों में सब जूनियर वर्ग के 49 केजी मे सानवी, 36 केजी मे रिद्धी व नीव, जूनियर वर्ग के 90 केजी मे गुंजन ने सुपर हेवी में अपनी जगह बनाई।अकादमी के जूनियर  इंस्ट्रक्टर अमन व अभिभावकों ने टीम को आशिर्वाद देकर दिल्ली के लिए रवाना किया।