-हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड की ओर से कराई गई श्रमिक खेलकूद प्रतियोगिता
ताऊ देवीलाल स्टेडियम, सेक्टर-38 में गुरुवार को हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा आयोजित मण्डल स्तरीय श्रमिक खेलकूद प्रतियोगिता-2025 का शुभारंभ गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने किया। उद्घाटन समारोह में विधायक ने श्रमिकों को नशामुक्ति और खेल भावना की शपथ दिलाकर स्वस्थ और अनुशासित जीवनशैली को अपनाने का संदेश दिया।
मुकेश शर्मा ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि जीवन में अनुशासन, सहयोग, और सकारात्मक सोच को भी बढ़ावा देते हैं। उन्होंने श्रमिक वर्ग को समाज और अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए कहा कि श्रमिक हमारी प्रगति का आधार हैं। उनके शारीरिक और मानसिक विकास के बिना राज्य का समग्र विकास संभव नहीं है। उन्होंने हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड की इस पहल की सराहना की, जिसका उद्देश्य श्रमिकों की प्रतिभा को निखारना और उन्हें स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करना है।
