जिला कल्याण अधिकारी सीमा रानी ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) योजना, मुख्यमंत्री सामाजिक अंतरजातीय समरसता योजना, आपकी बेटी-हमारी बेटी, मातृत्व सहायता योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, निराश्रित बच्चों को सहायता योजना, लाडली पेंशन योजना, स्टेज 3 व 4 होने पर कैंसर पीड़ितों के लिए सहायता योजना व मुख्यमंत्री राहत कोष इत्यादि विभिन्न विभागों की योजनाएं अंत्योदय भवन (सरल केंद्र) लघु सचिवालय, कैथल में ऑनलाइन आवेदन भरे जाते हैं। लगभग सभी स्कीमों पर ऑनलाइन आवेदन करने की फीस मात्र 10 है।