गांव नारा स्थित राजकीय विद्यालय के समक्ष लंबे समय से हो रहे जलभराव की समस्या का समाधान अब हो गया है। यह कार्य जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पानीपत द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से संपन्न कराया गया।  मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-सह-सचिव, डलसा वर्षा शर्मा
 के नेतृत्व में की गई। ध्यान  देने योग्य बात यह है कि विगत कई महीनों से विद्यालय के मुख्य द्वार के सामने भारी मात्रा में पानी जमा हो रहा था, जिससे स्कूली बच्चों को प्रतिदिन आने-जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। विशेषकर वर्षा ऋतु में यह मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो जाता था, जिससे विद्यार्थियों की उपस्थिति और पठन-पाठन प्रभावित हो रहा था।
डलसा द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर मौके पर कार्यवाही करवाई गई। अब जलभराव हटाकर रास्ते को साफ-सुथरा बना दिया गया है, जिससे स्कूली बच्चों एवं स्थानीय निवासियों को बड़ी राहत मिली है।
इस कार्य के लिए ग्रामीणों एवं विद्यालय प्रशासन ने जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सराहनीय प्रयास न केवल बच्चों की सुविधा हेतु है, बल्कि शिक्षा के प्रति सकारात्मक वातावरण को भी सुदृढ़ करता है।