विश्व बंधुत्व दिवस पर ब्रह्मा कुमारीज ज्ञान मानसरोवर पानीपत द्वारा ज्ञान मानसरोवर थिराना में रक्तदान अभियान 2025 आपका रक्त जीवन का वरदान नामक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की पुण्य स्मृति में किया गया। शिविर में लायंस क्लब, रोटरी इंटरनेशनल तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का विशेष योगदान रहा। शिविर का मुख्य उद्देश्य मानवता की सेवा करते हुए रक्त की आवश्यकता वाले मरीजों को जीवनदान प्रदान करना है। शिविर राजयोगी बीके भारत भूषण की देखरेख में आयोजित किया गया। शिविर में 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शुभ कार्य का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया। वक्ताओं ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक बूंद रक्त किसी के जीवन को बचा सकता है। आशा जगा सकता है और मानवता की डोर को और मजबूत कर सकता है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रिफाइनरी की शाखा आईएसआरएल  के वरिष्ठ महाप्रबंधक मुकेश शर्मा उपस्थित रहे। वहीं शिविर में इस कार्यालय के करीब 15 कर्मचारियों ने तथा 65 वर्षीय बीके भारत भूषण ने भी रक्तदान किया। रेड क्रॉस की ओर से डॉक्टर पूजा उपस्थित रही।