विश्व उद्यमिता दिवस 2025 चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार में गत 21 अगस्त 2025 को आयोजित किया गया जिसमें कल्पना चावला बहू तकनीकी संस्थान की छात्रा सोनाक्षी शर्मा ने संस्थान का प्रतिनिधित्व  कल्पना चावला महिला सोनाक्षी ने किया जोकि कम्पयूटर शाखा की छात्रा है उसने अपनी कम्पयूटर शिक्षा से न केवल खुद के लिए रोजगार अर्जित किया बल्कि औरों को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए सोनाक्षी ने अपनी कम्पयूटर शिक्षा का इस्तेमाल क्रिप्टोकरेंसी, सी एस ई सेंटर क्लाउड किचन तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया ।सोनाक्षी के सोशल मीडिया पर 1.5‘ फॉलोवर्स भी हैं सोनाक्षी ने प्रधानमंत्री मोदी जी के नारे छोटा कोई काम नहीं, हुनर से ही नाम सही को चरितार्थ कर दिखया है । इस अवसर पर हमारे सी एम नायब सैनी जी ने सोनाक्षी का हौसला बढ़ाया। संस्थान के प्रधानाचार्य श्री मुनीश गुप्ता प्राध्यापिका नेहा शर्मा व ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ मोनिका अग्रवाल ने सोनाक्षी को इस अवसर पर सहभागिता के लिए पूरा योगदान दिया। प्रधानाचार्य ने सभी छात्राओं व विभागाध्यक्षओ से अपील की ताकि और अधिक छात्र्याए को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित किया जाए।