अंबाला में आज सुबह सुबह प्रेम नगर स्थित विशाल मेगा मार्ट में आग लग गई, आग इतनी भयानक थी कि आस पास का पूरा इलाका काले धुएं की चादर में छिप गया। जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़िया पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई, कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गए। इस दौरान बिल्डिंग के ऊपर तिरंगा लगा हुआ था जिसे सम्मानपूर्वक उतार कर रखा गया। वही भयानक आग और धुएं की वजह से फायर ब्रिगेड का एक कर्मचारी की हालत खराब हुई। फिलहाल अभी आग लगने के कारणों का तो पता नहीं लगा लेकिन आग पर काबू पा लिया गया है और अब जांच की जाएगी। इस दौरान विशाल मेगा मार्ट में पड़ा पूरा सामान जल कर खाक हो गया। ज्यादा जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि विशाल मेगा मार्ट में आग लग गई है जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया। बलदेव नगर एचएचओ रमेश कुमार ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। वही मौके पर एसडीएम दर्शन पहुंचे। उन्होंने कहा कि फायरब्रिगेड कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया है। इस दौरान किसी भी व्यक्ति के जान माल का कोई नुकसान नही हुआ है।