जिला परिषद कैथल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश राविश ने बताया कि जिले में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक भवनों, रास्तों और सम्पूर्ण गांवों को प्लास्टिक मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान की शुरुआत खंड ढांड की ग्राम पंचायत कौल से की गई। यहां सम्पूर्ण सफाई कराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद कैथल के चेयरमैन कर्मबीर कौल ने ग्रामीणों को डस्टबिन वितरित किए और उन्हें स्वच्छता की अहमियत समझाई। ग्रामीणों को बताया गया कि वे सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में डालें ताकि गांव साफ-सुथरे बने रहें और बीमारियों का खतरा कम हो। इसके अतिरिक्त ग्रामीणों को क्लीनर भी उपलब्ध करवाए गए। कार्यक्रम में बी.डी.पी.ओ. जगजीत सिंह, ब्लॉक समिति ढांड के चेयरमैन प्रतिनिधि ईश्वर साकरा, सदस्य, सरपंच प्रतिनिधि नरेश आढ़ती, ग्राम सचिव संजय वालिया, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला संयोजक प्रदीप कुमार, ब्लॉक कॉर्डिनेटर राजबीर, कर्मचारी और सफाई कर्मचारी शामिल रहे।