अंबाला। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय अम्ब कमल में भाजपा जिला कार्यकारिणी की विकसित भारत जी-राम-जी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष मनदीप राणा ने की। इस अवसर पर हरियाणा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुजर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यशाला में केंद्र सरकार की विकसित भारत जी-राम-जी योजना के अंतर्गत ग्रामीण रोजगार गारंटी से जुड़े प्रावधानों की विस्तृत जानकारी कार्यकतार्ओं को दी गई। कार्यशाला के उपरांत आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुजर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की विकसित भारत जी-राम-जी योजना ग्रामीण रोजगार की सशक्त गारंटी है। यह योजना मनरेगा की तुलना में कई मायनों में बेहतर है। उन्होंने बताया कि इस योजना में 125 दिनों के रोजगार की गारंटी दी गई है, जबकि मनरेगा में यह सीमा 100 दिन थी। बड़े सुधारों और पारदर्शी व्यवस्था के चलते यह योजना ग्रामीण श्रमिकों के लिए अधिक लाभकारी सिद्ध होगी। कंवर पाल गुजर ने कहा कि कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल इस योजना को लेकर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में भाजपा के कार्यकतार्ओं की जिम्मेदारी है कि वे गांव-गांव जाकर न केवल योजना के लाभ आमजन तक पहुंचाएं, बल्कि विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे झूठ का भी पदार्फाश करें। भाजपा जिला अध्यक्ष मनदीप राणा ने आश्वस्त किया कि उनकी टीम जिले के प्रत्येक गांव में जाकर लोगों की शंकाओं और भ्रांतियों को दूर करेगी तथा उन्हें विकसित भारत जी-राम-जी योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करेगी। इस अवसर पर जिला प्रभारी धर्मवीर मिजार्पुर, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, पूर्व मेयर शैलजा सचदेवा, जिला परिषद चेयरमैन माखन सिंह लुबना, जिला महामंत्री विवेक गुप्ता व करमचंद सैनी गोलडी सहित जिला टीम के सदस्य, मंडल अध्यक्ष व महामंत्री व , जिला मीडिया प्रमुख साहिल कक्कड़ एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।