अमरीका द्वारा भारतीय उत्पादों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने के फैसले से हरियाणा के टेक्सटाइल और जेम्स-ज्वेलरी सेक्टर पर गहरा असर पड़ने की आशंका है। अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि इस टैरिफ का असर अभी से दिखाई देने लगा है। सूरत, नोएडा और तिरुपुर में कई कपड़ा कंपनियों ने उत्पादन रोक दिया है, जिससे भारत की जीडीपी पर सीधा असर पड़ेगा।
अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैक्स से भारत का निर्यात कम हो जाएगा। फरीदाबाद की ऑटो स्पेयर पार्ट्स मार्केट, पानीपत का हैंडलूम उद्योग और कपड़ा निर्यात भी बुरी तरह प्रभावित होंगे। इसके अलावा कालीन, जेम्स-ज्वेलरी, फर्नीचर और अन्य वस्तुओं के निर्यात पर भी गहरा असर पड़ेगा।
भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार, 48.2 अरब डॉलर के निर्यात पर सीधा असर पड़ेगा, जिसमें से सर्वाधिक नुकसान 25.9 अरब डॉलर के टेक्सटाइल और जेम्स-ज्वेलरी क्षेत्र को होगा। यह भारत की अर्थव्यवस्था और रोजगार पर नकारात्मक प्रभाव डालने वाला कदम साबित हो सकता है।
टैरिफ से हरियाणा में टेक्सटाइल और जेम्स- ज्वेलरी सेक्टर पर बुरा असर पड़ेगा- बजरंग गर्ग
