जींद। उचाना कपास मंडी में स्थित मार्केट कमेटी चेयरमैन कार्यालय में मासिक बैठक सदस्यों के साथ मार्केट कमेटी चेयरमैन सुरेंद्र खरकभूरा ने की। सुरेंद्र खरकभूरा ने बताया कि यह पहली बैठक हुई है। बैठक में कई एजेंडे रखे गए। जिसमें कई नई सड़कों का निर्माण जो रास्ते कच्चे हैं, जहां सड़कों का निर्माण हो चुका है। गड्ढों में तबदील हो चुकी है, उनकी रिपेयर या दोबारा से निर्माण करने, पुरानी अनाज मंडी में कंडम हो चुका मार्केट कमेटी कार्यालय का दोबारा से निर्माण हाइवे स्थिति नई अतिरिक्त मंडी में करने को लेकर एजेंडे पास किए गए। उन्होंने बताया कि मार्केटिंग बोर्ड के अधीन पांच से छह क्रम के रास्ते आते हैं, जिनका निर्माण करवाया जा सकता है। चार से पांच ऐसे नए रास्ते निर्माण को लेकर संज्ञान में आए हंै, जिनको लेकर एजेंडें में रख कर रेजूलेशन (प्रस्ताव) डाल दिया गया है। कितनी राशि खर्च होगी, उसके बारे में अस्टीमेट बनने के बाद पता लग पाएगा किस रास्ते पर कितनी राशि खर्च होगी। प्रस्ताव पारित करके मुख्यालय भेजे जाएंगे। कपास, धान, पीआर धान की खरीद को लेकर किसी तरह की परेशानी सीजन में नहीं आने दी गई है। चेयरमैन ने कहा कि विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री के मार्गदर्शन में निरंतर जनहित के कार्य किए जाएंगे। किसान, मजदूर, आढ़तियों को किसी तरह की परेशानी सीजन में नहीं आने दी जाएगी। जो कार्य मार्केटिंग बोर्ड के अधीन है उनको करवाया जाएगा। निरंतर किसान, मजदूर, आढ़तियों के लिए विधायक की अगुवाई में कार्य हो रहे है। उचाना की हाइवे स्थित अतिरिक्त मंडी में धर्मकांटे का निर्माण हो, छात्तर गांव में धर्म कांटे के निर्माण की मांग हो रह मांग पूरी हो चुकी है। सबका साथ सबका विकास की सोच के तहत सरकार कार्य कर रही है। सबसे अधिक फसलों मेंं पर देश में एमएसपी देने वाला हरियाणा प्रदेश है। 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। इस मौके पर सचिव योगेश गुप्ता, वाइस चेयरमैन प्रवीण गर्ग सहित मार्केट कमेटी सदस्य उपस्थित रहे।
हाइवे स्थित अतिरिक्त मंडी में बनेगा मार्केट कमेटी कार्यालय, कच्चे रास्ते होंगे पक्के: सुरेंद्र खरकभूरा
