थाना सदर रतिया पुलिस ने अशोक कुमार उर्फ काका और उसकी पत्नी राजो बाई को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में थाना सदर रतिया पुलिस ने मारपीट के एक मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अशोक कुमार उर्फ काका पुत्र बच्चन सिंह तथा उसकी पत्नी राजो बाई निवासी गांव महमड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बाइक और दो डंडे बरामद किए हैं। इससे पहले भी इसी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

                 थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने बताया कि दिनांक 21 अगस्त 2025 को पीड़ित काला सिंह पुत्र हरनाम सिंह निवासी महमड़ा ने शिकायत दी थी कि पड़ोस में रहने वाले अशोक कुमार व उसके परिवारजन, अपने साथियों सहित, डंडे-रॉड लेकर उसके घर में घुस आए और उस पर व उसके भांजे कर्ण सिंह पर हमला कर दिया। इस हमले में काला सिंह की टांग टूट गई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

                पुलिस जांच में यह भी पता चला कि घटना का कारण 20 अगस्त 2025 को हुई आपसी कहासुनी और रंजिश थी, जिसके चलते आरोपियों ने यह वारदात की।

इस मामले में थाना सदर रतिया पुलिस ने मुकदमा संख्या 156/2025, दिनांक 22.08.2025 को धारा 190, 191(3), 115(2), 117(2), 333, 351(3) बीएनएस के तहत अभियोग दर्ज किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को बाद में जमानत पर रिहा किया गया है। मामले की आगे की जांच नियमानुसार जारी है।