राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं परिषद् हरियाणा गुरुग्राम के निदेर्शानुसार जिला स्तरीय हिंदी पखवाड़े के समूह एक के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय डेयरी फार्म में आयोजित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सपेहड़ा की कक्षा बारहवी की छात्रा तृप्ति ने व्याकरण आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने इस उपलब्धि पर  तृप्ति के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।हिंदी प्राध्यापिका सीमा ने इस शानदार उपलब्धि पर शुभकामना संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।