अंबाला शहर के प्रेम नगर इलाके में विशाल मेगा मार्ट में आग लगने की सूचना पाकर जहां फायर ब्रिगेड कर्मचारी व पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया वही बलदेव नगर थाना पुलिस के एचएचओ रमेश कुमार ने अपनी टीम के साथ आस-पास के एरिया को खाली करवाया, ताकि किसी भी तरह की कोई जान माल की हानी ना हो सके। वही इसी बीच बलदेव नगर थाना एसएचओ रमेश कुमार ने विशाल मेगा मार्ट की छत की तरफ ध्यान गया तो देखा कि तिरंगा लगा हुआ है, जिसके बाद एसएचओं रमेश कुमार ने बिना किसी के एएसआई अनिल कुमार को छत पर लहरा रहे तिरंगे को उतारने के लिए भेजा, जिसके बाद एएसआई अनिल कुमार ने बिना किसी देरी के छत पर पहुंच पूरे सम्मान के साथ तिरंगा उतारा ओर पुलिस की गाड़ी में रखा। वही सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा तिरंगा उतारने की वीडियो वायरल होने पर हर कोई बलदेव नगर पुलिस द्वारा किए गए कार्य की सराहना कर रहा है।

