हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने मिर्जापुर रोड पर हाईटेंशन लाइन की तार टूटने से 3 बाइक सवार  को करंट लगने से मौत होने पर गहरा दुख जताते हुए चिंता प्रकट की। बजरंग गर्ग ने कहा कि वहां के निवासियों ने बिजली की हाईटेंशन तार टूटने की सूचना देने के बावजूद बिजली विभाग ने सुध नहीं लेना बहुत बड़ी लापरवाही है। सरकार को तीनों मृत्यु परिवार को कम से कम 50 लाख रुपए मुआवजा राशि देनी चाहिए और बिजली विभाग की लापरवाही के दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।