अम्बाला पुलिस चोरी/लूट/स्नैचिंग की वारदातों पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाकर आरोपियों को हर दिन काबू कर रही है इसी अभियान को सफल बनाने में थाना नग्गल पुलिस ने मुख्य भूमिका निभाते हुए एक कडी और जोड दी है।
मामले की जानकारी देते हुए उप  पुलिस अधीक्षक हितेश ने बतलाया कि थाना नग्गल में दर्ज मोटरसाईकिल चोरी के मामले में दिनांक 21 अगस्त 2025 को थाना नग्गल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी फतेह सिहँ निवासी शक्ति नगर जिला पटियाला पंजाब व जय सिहँ निवासी गाँव जलबेड़ा जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 03 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया था। दौराने रिमाण्ड आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बतलाया कि उन्होंने इस मामले के अतिरिक्त कई अन्य मोटसाईकिल अम्बाला छावनी, अम्बाला शहर ,बलदेव नगर,नग्गल जिला अम्बाला , जिला कैथल व पंजाब से भी चोरी कि है और इन मोटसाईकिलों को पंजाब में सुनसान जगह छिपाया हुआ है । थाना नग्गल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पटियाला क्षेत्र की दो सुनसान जगह से कुल 10 मोटरसाईकिल बरामद की है आरोपियों को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मामले की जानकारी की देते हुए डीएसपी हितेश सर ने बतलाया कि  शिकायतकर्ता श्री लाभ सिहँ निवासी गाँव तंगोली ने दिनांक 19 जुलाई 2025 को थाना नग्गल में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 18 जुलाई 2025 को मटहेडी बस स्टैंड के पास से अज्ञात आरोपी ने उसकी मोटरसाईकिल चोरी की है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को काबू कर उनसे इस मामले के अतिरिक्त चोरी की गई कुल 10 मोटरसाईकिलें बरामद की है।