डी.ए.वी (मुरलीधर) पब्लिक स्कूल, अंबाला में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में महिला शिक्षकों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अंबाला के सौजन्य से एक विशेष विधिक जागरूकता व्याख्यान आयोजित किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता सुश्री कविता अलूवालिया ने महिला अध्यापिकाओं को संबोधित करते हुए उनके अधिकारों और कानून द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को विशेष रूप से यौन उत्पीड़न से सुरक्षा , नशा मुक्ति के कानून, घरेलू हिंसा अधिनियम, तथा साइबर अपराधों से बचाव जैसे संवेदनशील विषयों पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ह्लकिसी भी महिला को अन्याय सहने की आवश्यकता नहीं है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महिलाओं, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध कराता है। अलूवालिया ने यह भी बताया कि महिलाओं को शिकायत दर्ज कराने में हिचकिचाना नहीं चाहिए और समय रहते कानून का सहारा लेकर न्याय प्राप्त करना चाहिए। शिक्षक दिवस के इस अवसर को और भी विशेष बनाने के लिए विद्यालय में मोदीवेज द्वारा एक स्वास्थ्य जाँच शिविर भी लगाया गया, जिसमें विद्यालय के लगभग 150 अध्यापक व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस कैंप में ब्लड प्रेशर, , बीएमआई, कार्डियक हेल्थ व सामान्य स्वास्थ्य की जाँच की गई और चिकित्सकों ने उपयोगी परामर्श भी प्रदान किया। विद्यालय के प्राचार्य राधा रमन सूरी ने कहा कि महिला शिक्षिकाओं को विधिक जागरूक बनाना और शिक्षकों को स्वास्थ्य के प्रति सजग करना वास्तव में शिक्षक दिवस का सबसे अनमोल उपहार है। एक शिक्षक तभी समाज का मार्गदर्शन कर सकता है जब वह स्वयं स्वस्थ और जागरूक हो। अंत में सभी ने यह संकल्प लिया कि वे विधिक अधिकारों और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता को समाज तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाएँगे।