कोणार्क अकादमी, लाडवा (कुरुक्षेत्र) में आयोजित 58वीं राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता 2025-26 (16 से 18 सितम्बर) में गवर्नमेंट हाई स्कूल, हजवाना की छात्रा तनु जांगड़ा (कक्षा 8वीं) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-14 आयु वर्ग, 23 कि.ग्रा. भारवर्ग में स्वर्ण पदक हासिल कर क्षेत्र और विद्यालय का नाम रोशन किया। तनु जांगड़ा के पिता का नाम सतबीर सिंह कारपेंटर हैं। इस अवसर पर विद्यालय के हैड मास्टर सुरेन्द्र कुमार, पी.टी.आई. मनोज कुमार, कोच हरजीत सिंह, सरपंच शालू, प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार सहित समस्त स्टाफ ने छात्रा की उपलब्धि पर खुशी जताई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा चाइल्ड डेवलपमेंट काउंसिल की उपाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने शिरकत की और विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। तन्नू अब नेशनल लेवल पर खेलेगी।विद्यालय के हैड मास्टर सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में तन्नू के अलावा आर्यन, संधा, मोनिका, प्रतिज्ञा ने भी भाग लिया।