अंबाला। तनेजा पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर का समापन अत्यंत उत्साह एवं सकारात्मक ऊर्जा के साथ किया गया। समापन दिवस की शुरूआत पीटी अभ्यास एवं जोशीले एरोबिक्स सत्र से हुई, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों में शारीरिक फिटनेस एवं स्वस्थ जीवनशैली के महत्व को रेखांकित किया गया। सामाजिक सेवा गतिविधि के अंतर्गत एनएसएस स्वयंसेवकों ने कुष्ठ आश्रम का भ्रमण किया, जहाँ उन्होंने सेवा कार्य किए तथा भावपूर्ण शबद सुने। इस अवसर ने विद्यार्थियों को करुणा, सहानुभूति एवं मानवता जैसे मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर एक जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वास्थ्य तथा स्वस्थ जीवन पद्धति के महत्व पर प्रकाश डाला गया।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या शालू भसीन ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। उन्होंने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए एनएसएस स्वयंसेवकों को समाज सेवा के कार्यों में निरंतर समर्पण एवं जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। एनएसएस शिविर का समापन प्रेरणादायी वातावरण में हुआ, जिसने विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना, सेवा भावना एवं जिम्मेदार नागरिक बनने की सोच को और अधिक सुदृढ़ किया।