सिविल सर्जन अम्बाला डॉ राकेश सहल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत 17 सितम्बर को नागरिक अस्पताल अम्बाला शहर व पंचायत भवन अम्बाला शहर के सभागार में स्वस्थ नारी सशक्त नारी के तहत एक स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एक स्वस्थ ही परिवार और समाज की सशक्त नींव हैं। उन्होनें बताया कि स्वस्थ नारी सशक्त नारी अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं समय समय पर जांच एवं उपचार के लिए प्रेरित करना हैं। उन्होनें बताया कि इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रमों के माध्यम से महिला स्वास्थ्य जांच शिविर, निशुल्क परामर्श एवं उपचार, रक्तदान शिविर, एक्सरे स्क्रीनिंग एवं अन्य जांच, गैर.संचार रोग (एनसीडी) की स्क्रीनिंग एवं फॉलो.अप एंट्री, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा पोषण संबधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें विभिन्न चिकित्सक मौजूद रहेंगे, जोकि स्वास्थ्य चिकित्सा सम्बधी महत्वपूर्ण जानकारी सांझा करेंगे। इसके अलावा इस अभियान के तहत रक्तदान शिविर, पौषण जागरूकता, एनीमिया रोकथाम, संतुलित आहार एवं आयरन फोलिक एसिड सम्बधी जानकारी दी जाएगी। जानकारी क्रम में उन्होंने यह भी बताया कि इस अभियान के तहत 18 सितम्बर को नागरिक अस्पताल अम्बाला छावनी, 19 सितम्बर एसडीएच नारायणगढ़ में, 20 सितम्बर को पॉली क्लीनिक सैक्टर 10 अम्बाला शहर में, 24 सितम्बर को सीएचसी अम्बली, 25 सितम्बर को सीएचसी चौडमस्तपुर, 26 सितम्बर को सीएचसी शहजादपुर, 29 सितम्बर को सीएचसी बराड़ा, 30 सितम्बर का सीएचसी मुलाना व 01 अक्तूबर को नागरिक अस्पताल अम्बाला शहर में स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से आमजन के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। उन्होंने सभी से अपील की कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर अभियान को सफल बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
17 सिंतबर को नागरिक अस्पताल व पंचायत भवन अंबाला शहर में स्वस्थ नारी सशक्त नारी के तहत एक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जाएगा: सीएमओं डॉ. राकेश सहल
