राजकीय कन्या महाविद्यालय, खरखौदा में प्राचार्या डॉ तराना नेगी के नेतृत्व एवं इंचार्ज डॉ. दिनेश के दिशा निर्देशन में कॉमर्स विभाग एवं करियर काउंसलिंग सेल के सयुंक्त तत्वाधान में स्वदेशी उद्यमिता में युवाओं का योगदान विषय पर एक विस्तारित व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय स्नातकोतर महिला महाविद्यालय रोहतक डॉ पुष्प दीप डागर रहे ।
डॉ. पुष्प दीप डागर ने स्वदेशी उद्यमिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वदेशी उद्योग एवं उत्पाद देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ सांस्कृतिक विरासत को भी संरक्षित करते हैं।
छात्राओं को अपने विचारों और कौशलों का उपयोग कर नए व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही, उन्हें स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और उद्यमिता के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. प्रमिला ने इस प्रकार के कार्यक्रमों को छात्राओं के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक बताया। मंच संचालन डॉ. नमिता द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ शालिनी, डॉ विजयदीप, डॉ दिनेश, डॉ. रमेश, डॉ अनिता, पूनम, सविता, डॉ. आकांक्षा आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। 1केकेडी 1फोटो। छात्राओं को संबोधित करते डॉ पुष्प दीप डागर
