मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के स्वच्छ हरियाणा अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा। अधिकारी व कर्मचारी मिशन मोड में कार्य करें ताकि इस बार कैथल स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रहे।
उन्होंने लघु सचिवालय में आयोजित बैठक में निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यालयों से सफाई की शुरुआत करें और गांव-शहर तक अभियान को आगे बढ़ाएं। शराब ठेकों, गौशालाओं, अस्पतालों, स्कूलों, मंडियों और स्टेडियमों में विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पौधारोपण कर उनकी देखभाल भी की जाए।
बैठक में हरियाणा स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र, विधायक सतपाल जांबा सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
कैथल में स्वच्छता अभियान को लेकर अधिकारियों की बैठक
