समालखा गांव स्थित सुनार कल्याण समिति के कार्यालय पर बुधवार को भगवान विश्वकर्मा जयंती मनाई। समिति कार्यालय पर एकत्रित पदाधिकारियो व सदस्यों ने इकट्ठे होकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की। इस मौके पर समिति के प्रधान प्रेम सोनी ने भगवान विश्वकर्मा जयंती पर सभी कामगारों को बधाई देते हुए कहा कि सभी कामगार भगवान विश्वकर्मा के आशीर्वाद से ही अपना काम शुरू करते हैं। क्योंकि उन्ही के आशीर्वाद से कामगार अपने औजारों के साथ प्रतिदिन मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। इस अवसर पर रामगोपाल वर्मा, रवि वर्मा, मुकेश वर्मा, रामकरन वर्मा, कुलदीप वर्मा, सोनू वर्मा, बंशी वर्मा व संजय वर्मा आदि उपस्थित रहे।
सुनार कल्याण समिति ने मनाई भगवान विश्वकर्मा जयंती
