आर्ट ऑफ़ लिविंग कैथल संस्था की आचार्य रुचि शर्मा ने बताया की 13 सितंबर 2025 को आर्ट आफ लिविंग कपिस्थल आश्रम में हैप्पीनेस प्रोग्राम हुआ इस प्रोग्राम में आचार्य कंचन सेठ जी ने लोगों को सुदर्शन क्रिया सिखाईl सुदर्शन क्रिया सांसों की ऐसी तकनीक है जो हमारे शरीर से विषात्क पदार्थ को निकाल कर प्राण शक्ति बढ़ाने में सहायक होती है सुदर्शन क्रिया से हमारे शरीर की शुद्धि और मानसिक स्पष्टता  भी मिलती है। यह कार्यक्रम तीन दिन तक चला और सभी प्रतिभागियों ने इसका भरपूर आनंद लिया। प्रतिभागियों ने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम में उन्हें जीवन जीने की कला सिखाई गई जिससे वह रोज आने वाली चुनौतियों को संभाल सकते हैं और तनाव मुक्त होकर किस तरह अपना जीवन शैली बना सकते हैं इसमें उन्हें व्यायाम भी सिखाया गया इस कार्यक्रम में अंत में सत्संग किया  और सब ने एक साथ मिलकर भोजन किया।