राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेन ब्रांच अंबाला कैंट में आज हरियाणा सरकार द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 150 फल, औषधि एवं छायादार पौधे स्कूल के विद्यार्थियों तथा स्टाफ में वितरित किए गए । प्रिंसिपल रमेश कुमार ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को इन पौधों को अपने घर में उचित स्थान पर लगाने तथा उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया।  पौधा वितरण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए स्कूल का समस्त स्टाफ भी उपस्थित था।