स्थानीय विधायक देवेंद्र कादियान ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों में आज उज्ज्वल भविष्य है, उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अच्छी सम्मान राशि के साथ विभिन्न विभागों में नौकरी मिल रही है और सामाजिक रूप से भी उन्हें प्रोत्साहन मिल रहा है, जिससे खेलों के प्रति रुझान बढ़ता जा रहा है।

विधायक कादियान वीरवार को राज्य स्तरीय सोफ्टबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए बोल रहे थे।

कादियान ने कहा कि देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन उचित मार्गदर्शन न मिलने के कारण ये प्रतिभाएँ दम तोड़ रही हैं लेकिन सरकार खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ओलंपियन व खेल विभाग के उपनिदेशक पहलवान अमित दहिया ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि बच्चों को बचपन से ही खेलों के प्रति जागरूक करना चाहिए, ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके। खेलों में भारत एक अलग पहचान बनाता जा रहा है, जिसका कारण सरकार की ओर से मिलने वाला सहयोग है ।

रौनक पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या रजनी शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न अंग है, इस कड़ी में आरपीएस में एक दर्जन से भी ज़्यादा खेलों के प्रशिक्षक खेलों का प्रशिक्षण दे रहे हैं, जिसके माकूल परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारे बच्चे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से बीईओ आज़ाद सिंह दहिया, राजकीय स्कूल के  प्रधानाचार्य सुरजीत सिंह खोखर, प्रधानाचार्य अनिल वर्मा,  प्रतियोगिता संयोजक देवेंद्र सिंह, संजीव त्यागी, राजीव मिश्रा, प्रमोद शर्मा,  गोविंद चौधरी, जयोति माथुर, रूपिंद्र कौर, जसबीर जागलान मौजूद रहे।

—बॉक्स—

प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता इस प्रकार रहे-

अंडर-14 में हिसार प्रथम, स्थान, फतेहाबाद द्वितीय व झज्झर तृतीय स्थान पर रहा।

अंडर-17 वर्ग में झज्झर प्रथम, हिसार द्वितीय व रोहतक तृतीय स्थान पर रहा।

अंडर-19 आयु वर्ग हिसार प्रथम, कैथल द्वितीय व पंचकूला तृतीय रहा ।