पुलिस अधीक्षक अंबाला अजीत सिंह शेखावत, भा.पु.से. द्वारा जिला अम्बाला में मोटा ब्याज खाने व लोगों को कर्ज देकर जमीन/गहने आदि हडपने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यावही करने बारे निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक द्वारा इस प्रकार का कार्य करने वाले लोगों को चेतावनी देकर आगाह किया गया तो सुदखोरी का कार्य छोड दें या जिला अम्बाला छोड दें। पुलिस अधीक्षक अम्बाला द्वारा सभी प्रबन्धक थाना को सख्त निर्देश देते हुये सुदखोरी का कार्य करने वाले  लोगों की पहचान करके उनको सलाखों के पिछे पहुचाने का कार्य किया जाये । जिला अम्बाला में ऐसा एक भी व्यकित्त ना रहने पाये । पुलिस अधीक्षक, अम्बाला आम लोगों से भी अपील की गई है कि जो लोग इस प्रकार का कार्य करते हैं उनके बारे में पुलिस को सुचित करें और उनके बहकावे में आकर अपना जीवन बरबाद न करें और अपने आस पास सुदखोरी का कार्य करने वाले लोगों के सम्बन्ध में सुचना जिला पुलिस कन्ट्रोल रुम अम्बाला व डायल 112 पर तुरन्त सुचना दें ताकि ऐसा कार्य करने वाले लोगों के खिलाफ आप सभी के सहयोग से शीघ्र अति शीघ्र सख्त कार्यवाही की जा सके।