सोहन लाल डी.ए.वी. शिक्षा महाविद्यालय, अंबाला शहर में 14 सितम्बर 2025 को राष्ट्रीय हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ पूजा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मातृभाषा हिंदी के प्रति संकल्प से हुई जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में हिंदी के प्रति गर्व, सम्मान और इसके संवर्धन के प्रति जागरूकता पैदा करना था। इस अवसर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसकी थीम आर्य समाज  समाज सुधार और शिक्षा का प्रकाश, महर्षि दयानंद सरस्वती सत्य और वेद मार्ग के प्रवर्तक, हिंदी भाषा का महत्व, राष्ट्रीय एकता में हिंदी का योगदान रहा। विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके अतिरिक्त, इंटर्नशिप पर गए महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने-अपने आवंटित विद्यालयों में भी हिंदी दिवस से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया। इन गतिविधियों में भाषण प्रतियोगिता, विचार गोष्ठी तथा पोस्टर निर्माण जैसी प्रतियोगिताएँ शामिल थीं। राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति सम्मान, गर्व ,भाषा के संरक्षण की जिम्मेदारी और राष्ट्रीय एकता में हिंदी की भूमिका को समझने की भावना जागृत करना था। अंत में सभी प्रतिभागियों और उपस्थित जनों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।