सिरसा, 23 दिसंबर। बिजली कर्मचारियों ने मंगलवार को सिरसा जिले में सर्कल स्तर पर ऑनलाइन स्थानांतरण नीति व अन्य लंबित मांगों के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन नेताओं ने अधीक्षण अभियंता सिरसा को हरियाणा के बिजली मंत्री व निगम के अतिरिक्त मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपे। यूनियन के केंद्रीय कमेटी सदस्य राजेश भाकर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लागू की जा रही ऑनलाइन स्थानांतरण नीति कर्मचारी हितों के पूर्णत: विरुद्ध है।
यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र ही कर्मचारियों की मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया तो आंदोलन को और तेज करते हुए यूनिट स्तर से सर्कल स्तर तक व्यापक आंदोलन किया जाएगा। कर्मचारी नेता मनोज ने कहा यदि बिजली कर्मचारियों को ट्रांसफर किया गया, तो फील्ड के एरिया की जानकारी के अभाव में नए बिजली कनेक्शन पर भी डिफाल्टर उपभोक्ताओं की पहचान कर पाना मुश्किल होगा, जिससे निगम को प्रदेश भर में रेवेन्यू का बहुत बड़ा नुक्सान होने वाला है।
यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र ही कर्मचारियों की मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया तो आंदोलन को और तेज करते हुए यूनिट स्तर से सर्कल स्तर तक व्यापक आंदोलन किया जाएगा। कर्मचारी नेता मनोज ने कहा यदि बिजली कर्मचारियों को ट्रांसफर किया गया, तो फील्ड के एरिया की जानकारी के अभाव में नए बिजली कनेक्शन पर भी डिफाल्टर उपभोक्ताओं की पहचान कर पाना मुश्किल होगा, जिससे निगम को प्रदेश भर में रेवेन्यू का बहुत बड़ा नुक्सान होने वाला है।
