शक्ति सेवा सोसायटी रजिस्टर्ड अम्बाला छावनी द्वारा अध्यक्ष जय कुमार की अध्यक्षता में सोसायटी के कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता एवं मीडिया प्रभारी रिपीन शर्मा के सौजन्य से पितृ पक्ष के उपलक्ष्य में अंध विद्यालय,राम बाग रोड, अम्बाला छावनी में दृष्टिहीन बंधुओं में रात्रि भोजन सेवा का आयोजन किया गया। सोसायटी की सलाहकार समिति सदस्य सूबेदार मेजर कृष्ण लाल ने बताया कि सोसायटी द्वारा सेवा प्रकल्प के अंतर्गत समय समय पर ऐसे नेक और पुण्य प्रकल्प निरंतर किए जाते है विशेषकर पितृ पक्ष में ऐसे आयोजन      का महत्व और भी बढ़ जाता है। इस अवसर पर सोसायटी के महासचिव हरीश दत्ता,संगठन सचिव विनोद सोनी, सोशल मीडिया प्रभारी नितिन शर्मा, विनय भूटानी, देवेन्द्र कंवर,धीरेन्द्र शर्मा, आरुष गुप्ता एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।