एसडीएम शिवजीत भारती ने कहा कि खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी नियमित रूप से राशन डिपो का औचक निरीक्षण करें और लाभार्थियों से सीधे यह जानकारी प्राप्त करें कि उन्हें समय पर राशन उपलब्ध हो रहा है या नहीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का उद्देश्य पात्र लाभार्थियों, विशेषकर बीपीएल कार्डधारकों और अंत्योदय परिवारों तक सस्ती दरों पर सरसों का तेल, चीनी जैसी आवश्यक वस्तुएं पहुंचाना है। एसडीएम सोमवार को उपमण्डल स्तर पर आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुन रही थीं। इस दौरान विभिन्न गांवों से आए लोगों ने अपनी शिकायतें और मांगें रखीं, जिनमें प्रमुख तौर पर अवैध कब्जे, लड़ाई-झगड़े, बीपीएल राशन कार्ड कटने, परिवार पहचान पत्र में आय अधिक होने आदि से सम्बंधित थी। गांव कलाल माजरा के नवीन कुमार ने शिकायत की कि कुछ लोगों ने गलियों में कब्जा कर रखा है और वहीं पशु बांधते हैं, जिससे आवागमन में दिक्कत होती है।
 उन्होंने कब्जा हटवाने और पशु बांधने पर रोक लगाने की मांग की। गांव कुल्लडपुर के निर्मल सिंह ने रास्ते पर अवैध कब्जे की शिकायत रखी और उसे हटवाने का अनुरोध किया। गांव रतौर के रामेश्वर ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने उसकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और जान से मारने की धमकी दी। गांव बतौरा के हरदास ने कहा कि उसकी भूमि बेगना नदी के किनारे पर है और नदी के कटाव से बचाव के लिए सिंचाई विभाग से पत्थरों की आड़ लगवाई जाए। इसके अलावा, गांव बरसुमाजरा के जरनैल सिंह और गांव पंजलासा के मेहरचंद ने वृद्धावस्था पेंशन से संबंधित समस्याएं रखीं। गांव कुराली के राजेंद्र सिंह ने परिवार पहचान पत्र में आय अधिक दर्शाए जाने और बीपीएल राशन कार्ड कटने की शिकायत की। गांव डैहर की महिला चलती ने कहा कि उसके परिवार पहचान पत्र में किसी अन्य व्यक्ति का बिजली कनेक्शन दर्ज हो गया है, जिसके कारण उसका बीपीएल राशन कार्ड कट गया। गांव लौटों के अमन कुमार और कुसुम देवी ने भी बीपीएल राशन कार्ड कटने की शिकायत रखी।                एसडीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करें और शिविर में आई शिकायतों की गंभीरता से जांच कर समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें। इस अवसर पर नायब तहसीलदार संजीव अत्री, एएफएसओ विनय सहित बिजली निगम, जनस्वास्थ्य, पंचायत विभाग, नगरपालिका, क्रिड और अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि जिला व उपमण्डल स्तर पर समाधान शिविर सोमवार और वीरवार को प्रात: 10 से 12 बजे तक आयोजित होता है।