उपमण्डल नारायणगढ़ में आयोजित समाधान शिविर के दौरान एसडीएम शिवजीत भारती ने आमजन की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का निवारण करना है। उन्होंने पिछले समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए उनकी प्रगति रिपोर्ट भी ली और जिन समस्याओं का निवारण हो चुका है, उनके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कई ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं-गांव डेरा की संतोष कुमारी ने परिवार पहचान पत्र तथा पैंशन से संबंधी समस्या रखी। गांव नन्दूवाली की गीता रानी ने परिवार पहचान पत्र में आय कम करवाने की मांग की। गांव मुगलमाजरा की कृष्णा देवी ने वृद्धावस्था पेंशन लगवाने संबंधी समस्या बताई। गांव भूखड़ी की अमरजीत कौर ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने की मांग की। गांव मियांपुर के जयपाल ने उनके परिवार पहचान पत्र में किसी अन्य व्यक्ति का बिजली मीटर दर्ज होने तथा बीपीएल कार्ड कटने से संबंधित समस्या रखी। एसडीएम ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके। समाधान शिविर में रीडर अश्वनी शर्मा, एएफएसओ विनय, स्टैनो नवीन सैनी, बस स्टैंड इंचार्ज अशोक कुमार पुनिया सहित नगरपालिका, बिजली निगम, जन स्वास्थ्य, क्रीड आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
एसडीएम शिवजीत भारती ने सुनी समस्याएं, संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए शीघ्र समाधान के निर्देश
