सनातन धर्म कॉलेज, अंबाला छावनी के करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल (सीजीपीसी) द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण आॅनलाइन सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र लिंक्डइन के माध्यम से : नेटवर्किंग, ब्रांडिंग और अवसरोंह्व विषय पर केंद्रित रहा। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को यह बताया गया कि वर्तमान समय में लिंक्डइन किस प्रकार एक प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म के रूप में करियर निर्माण का प्रभावी साधन बन चुका है। सत्र के दौरान विद्यार्थियों को न केवल लिंक्डइन की तकनीकी विशेषताओं से अवगत कराया गया, बल्कि यह भी समझाया गया कि कैसे वे अपनी प्रोफाइल को पेशेवर ढंग से प्रस्तुत कर अधिक अवसर प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता  पूजा जगवानी रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों को लिंक्डइन पर नेटवर्किंग के महत्व, व्यक्तिगत ब्रांडिंग की रणनीतियों और रोजगार एवं करियर के नए अवसरों के बारे में विस्तार से मार्गदर्शन दिया। उन्होंने वास्तविक उदाहरणों और अनुभवों के माध्यम से यह स्पष्ट किया कि किस प्रकार विद्यार्थी अपने कौशल को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत कर सकते हैं। आयोजन की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. अल्का शर्मा ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि डिजिटल युग में अवसर असीमित हैं, आवश्यकता है केवल सही मंच और रणनीति की। उन्होंने ऐसे आयोजनों को विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में अत्यंत लाभकारी बताया। कन्वेनर डॉ. छवि किरण ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया और विद्यार्थियों को लिंक्डइन जैसे प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहने तथा अपने प्रोफेशनल कौशल को निखारने के लिए प्रेरित किया। यह सत्र विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक सिद्ध हुआ। सत्र में कुल 181 प्रतिभागियों ने भाग लिया।प्रतिभागियों ने भी इस आयोजन की सराहना की और माना कि इस तरह के सत्र उन्हें भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करते हैं।