अंबाला। सनातन धर्म कॉलेज, अंबाला छावनी के मैनेजमेंट एसोसिएशन ने इनर व्हील क्लब के सहयोग से दिनांक 18 नवंबर 2025 को एक रचनात्मक कार्यक्रम ब्रांड आइडेंटिटी हैकाथॉन का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम कॉलेज के उऊफ रूम में सुबह 10:00 बजे आयोजित किया गया, जिसमें स्नातक कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अंजू चौधरी ने इस नवोन्मेषी गतिविधि की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को वास्तविक कार्यक्षेत्र के लिए तैयार करते हैं और उनके कौशलों को उभारते हैं। इस हैकाथॉन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को ब्रांडिंग की वास्तविक दुनिया से जोड़ना, उनकी डिजाइनिंग क्षमता को निखारना तथा लोगो निर्माण एवं टैगलाइन निर्माण के माध्यम से उनकी सर्जनात्मक सोच को प्रोत्साहित करना था। प्रतिभागियों को ऐसा लोगो और टैगलाइन बनाने का अवसर दिया गया जो किसी ब्रांड की पहचान को प्रभावशाली रूप से दर्शा सके। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नैन्सी चोपड़ा (संयोजक, इनर व्हील क्लब एवं मैनेजमेंट एसोसिएशन) के मार्गदर्शन में हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को रचनात्मकता के महत्व और आधुनिक व्यावसायिक परिवेश में ब्रांडिंग की भूमिका के बारे में प्रेरित किया। प्रतिभागियों ने अपने विचारों को आकर्षक डिजाइनों और प्रभावशाली टैगलाइन के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस दौरान सभी विद्यार्थियों ने इस हैकाथॉन को सीखने और कौशल-विकास का एक उत्कृष्ट अवसर बताया। निर्णायक के रूप में डॉ. रेनू शर्मा, डॉ. छवि किरण और सुश्री कवलीन भरेज विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रस्तुतियों का मूल्यांकन किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान “तानिया”, द्वितीय स्थान “अवनी गुप्ता” और तृतीय स्थान “शिवानी” ने प्राप्त किया।