-पूंडरी शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर लिया जल निकासी की व्यवस्थाओं का जायजा

शहर में जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विधायक सतपाल जांबा स्वयं मैदान में उतरे और उन्होंने नालों की सफाई करवाकर उन्हें खोलने का कार्य शुरू करवाया।
 मंगलवार को रात को ज्यादा बारिश होने के वजह से हुड्डा मार्केट से लेकर पाई रोड तक कई जगह नाले ओवरफ्लो होने की स्थिति बनी हुई थी। विधायक ने संज्ञान लेते हुए न केवल मौके का निरीक्षण किया, वहीं स्वयं भी झेली  (औजार) लेकर नाले से कचरा निकवाया। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि किसी भी नागरिक को असुविधा का सामना न करना पड़े और क्षेत्र में पानी की निकासी की सुचारू रूप से हो।  उन्होने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि सुनिश्चित किया जाए कि शहर में कहीं पर भी जलभराव जैसी स्थिति पैदा न हो। पानी भरने वाले क्षेत्रों पर नजर रखी जाए और पानी से जुड़ी समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जाए। शहर में तेजी से पानी की निकासी करवाने के लिए संसाधनों की उचित व्यवस्था रखें। नालों की सफाई निरंतर करवाते रहें।