अंबाला। सनातन धर्म कॉलेज में विद्यार्थियों को भविष्य की शैक्षणिक संभावनाओं एवं करियर विकल्पों से अवगत कराने के उद्देश्य से उच्च शिक्षा के महत्व विषय पर एक विस्तृत व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की रिसोर्स पर्सन प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. अमनदीप कौर रहीं। व्याख्यान में कॉलेज के विभिन्न पाठ्यक्रमों से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता की। अपने संबोधन में डॉ. अमनदीप कौर ने कहा कि आज के ज्ञान-आधारित समाज में उच्च शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह नवाचार, आलोचनात्मक सोच और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने का सशक्त साधन है। उन्होंने विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर, शोध, प्रतियोगी परीक्षाओं एवं कौशल-आधारित पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा उच्च शिक्षा के माध्यम से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध अवसरों पर भी प्रकाश डाला। साथ ही, उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, अनुशासन और सतत अध्ययन को सफलता की कुंजी बताया। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अलका शर्मा ने अपने प्रेरणादायी संदेश में कहा कि उच्च शिक्षा विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाती है और समाज के विकास में उनकी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक व्याख्यान विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन प्रदान करते हैं और उन्हें अपने लक्ष्य स्पष्ट करने में सहायक होते हैं। कॉलेज प्रशासन भविष्य में भी ऐसे अकादमिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तर सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उच्च शिक्षा से संबंधित विभिन्न जिज्ञासाओं को प्रस्तुत किया। डॉ. अमनदीप कौर ने सभी प्रश्नों के विस्तृत उत्तर देकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। संपूर्ण कार्यक्रम ज्ञानवर्धक, प्रेरणास्पद एवं सफल रहा।
सनातन धर्म कॉलेज में उच्च शिक्षा के महत्व पर विस्तृत व्याख्यान आयोजित
