अंबाला। सनातन धर्म कॉलेज, अंबाला छावनी के इनर व्हील क्लब द्वारा मैनेजमेंट एसोसिएशन के सहयोग से दिनांक 21 जनवरी 2026 को कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान का सफल आयोजन किया गया। यह अभियान प्रात: 11:00 बजे आरंभ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना तथा स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण के महत्व को रेखांकित करना था। अभियान के दौरान कॉलेज परिसर के विभिन्न भागों की सफाई की गई तथा सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अल्का शर्मा शर्मा ने इस अवसर पर अपने संबोधन में इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के अभियानों से विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित होती है और वे समाज एवं पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों को समझते हैं। कार्यक्रम का सफल संयोजन डॉ. नैन्सी चोपड़ा (कोआॅर्डिनेटर इनर व्हील क्लब एवं मैनेजमेंट एसोसिएशन) के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि स्वच्छता कोई विकल्प नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। यह स्वच्छता अभियान सभी प्रतिभागियों के लिए प्रेरणादायक सिद्ध हुआ तथा कॉलेज परिसर को स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
सनातन धर्म कॉलेज अंबाला छावनी में स्वच्छता अभियान का सफल आयोजन
