अंबाला। सनातन धर्म महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाइयों द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता के उद्देश्य से एक पावर प्वाइंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना तथा समाज में सकारात्मक संदेश फैलाना था। कार्यक्रम में एनएसएस के अनेक स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विषय से संबंधित प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन सुश्री हिताक्षी सरीन द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अलका शर्मा ने की। उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति ही समाज में परिवर्तन की सबसे बड़ी ताकत है और नशा मुक्ति जैसे अभियानों में उनकी सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मोहित ने भी स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया और प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तमन्ना, द्वितीय स्थान दृष्टि ने तथा तृतीय स्थान जशनदीप कौर ने प्राप्त किया। प्राचार्या डॉ अल्का शर्मा एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ गिरधर ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ आरती ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवक अनुराग, कबीर, अमन, प्रिया, दिशा, खुशी, लवली, अंशुल एवं अनिरुद्ध इत्यादि उपस्थित रहे। यह प्रतियोगिता नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने में सफल रही।