अंबाला। सनातन धर्म कॉलेज, अंबाला कैंट के कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा मैनेजमेंट एसोसिएशन के सहयोग से दिनांक 06 जनवरी 2026 को कॉलेज के शिक्षकों के लिए शिक्षा एवं कार्यस्थल में एआई टूल्स का प्रभावी उपयोग विषय पर एक कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला की संसाधन व्यक्ति वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग से डॉ. दीपक मनोचा रहे। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित टूल्स, विशेष रूप से चैट जीपीटी, के माध्यम से शिक्षा एवं कार्यस्थल पर डेटा विश्लेषण, अकादमिक योजना निर्माण, रिपोर्ट लेखन तथा प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण अवगत कराना था। कार्यशाला के दौरान लाइव डेमो और व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से यह स्पष्ट किया गया कि किस प्रकार एआई टूल्स शिक्षण प्रक्रिया, शोध कार्य, प्रशासनिक जिम्मेदारियों और कार्यस्थल पर उत्पादकता को बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं। एआई टूल्स की सहायता से डेटा आॅर्गनाइजेशन, आॅटोमेटेड कैलकुलेशन, प्रेजेंटेशन डिजाइन, कंटेंट जनरेशन और समय प्रबंधन जैसे पहलुओं को सरल एवं प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। प्रतिभागियों ने सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया और एआई आधारित टूल्स को शिक्षण एवं कार्यस्थल में अपनाने के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण व्यक्त किया। यह कार्यशाला शिक्षकों के लिए डिजिटल दक्षता, नवाचार और भविष्य की शिक्षा प्रणाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अल्का शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार की तकनीक-आधारित कार्यशालाएँ समय की आवश्यकता हैं। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का विवेकपूर्ण और नैतिक उपयोग शिक्षण, प्रशासन एवं कार्यस्थल पर सीखने की प्रक्रिया को अधिक प्रभावी, सरल और आधुनिक बना सकता है। उन्होंने शिक्षकों को बदलते समय के साथ नई तकनीकों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान मैनेजमेंट एसोसिएशन की संयोजिका डॉ. नैंसी चोपड़ा, वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के शिक्षण स्टाफ से डॉ. रेनू शर्मा, डॉ. पूजा, प्रीति गुप्ता, कमलेश, भाविषा, भाव्या, स्वीकृति, अविनाश, भौतिकी विभाग से डॉ. प्रेम सिंह, राजनीति विज्ञान विभाग से डॉ. कोमल चौहान, तथा गणित विभाग से यशप्रीत एवं राशि उपस्थित रहीं।