लिटिल मिलेनियम प्रीस्कूल डिफेंस कॉलोनी अंबाला छावनी में 19 अगस्त 2025 को लिटिल मिलेनियम एजुकेशन लिमिटेड के सीईओ साजिद तैयब अली ने लिटिल मिलेनियम प्रीस्कूल डिफेंस कॉलोनी स्कूल का दौरा किया। उनका स्वागत सीएलओ रमनदीप कौर तथा स्कूल की पूरी टीम के द्वारा किया गया। उत्साही छात्रों ने अतिथियों को बुके भेंट कर जोश पुर्ण ध्वनि के साथ अभिनंदन किय। यह दौरा हमारे विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व और सम्मान का विषय है। इस अवसर पर सेल्स एंड एनरोलमेंट ललित मोहन, बिजनेस हेड कवर सिंह, अकादमिक  मैनेजर रेनू पूनिया तथा सीनियर मार्केटिंग मैनेजर कर्ण सबरवाल भी मौजूद रहे। विद्यालय के प्रांगण में सीईओ साजिद तैयब अली  ने पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने स्कूल की विभिन्न कक्षाओं, प्रयोगशाला और पुस्तकालय का दौरा किया। उन्होंने छात्रों के साथ बातचीत की और उनकी शिक्षा के प्रति रुचि और उत्सुकता की प्रशंसा की। साजिद तैयब अली ने कहा कि हमारा उद्देश्य मनोरंजक तरीके से विद्यार्थियों के समग्र विकास को बढ़ावा देना है। उन्होंने यह भी घोषणा की की आगामी शैक्षणिक सत्र 2026-27 के दौरान नया पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा जो ईसीसीई एवं एनईपी 2020 के मानदंडों के अनुरूप होगा। हम श्रीमान सीईओ साजिद तैयब अली जी के प्रति उनके बहुमूल्य समय और प्रेरणादायक शब्दों के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।