सैन सभा पंचकूला की आम बैठक राजबीर सिंह पवार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मुख्य अतिथि यशपाल ठाकुर, चेयरमैन, केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड, हरियाणा सरकार ने सैन समाज को शिक्षा, सच्चाई और इमानदारी के साथ आगे बढ़ने का मार्गदर्शन दिया। बैठक में 4 दिसंबर 2025 को संत शिरोमणि सैन भगत महाराज की जयंती को सरकारी स्तर पर पंचकूला में मनाने की मांग को सर्वसम्मति से समर्थन मिला। ठाकुर ने इस मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।सैन सभा ने सैन भवन निर्माण के लिए जमीन और पंचकूला में किसी चौराहे को संत सैन भगत के नाम पर करने की मांग की। हरिसिंह ने शिक्षा पर जोर दिया, जबकि अनुप सिंह और रामकुमार काकराण ने जयंती को भव्य रूप से मनाने पर ध्यान केंद्रित किया। सैन सभा ने ‘संस्कार’ कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया। बैठक में यशपाल ठाकुर, हरिसिंह, प्रदीप कुमार, डॉ. बरखाराम, गोतम कैलें, नरेश पवार आदि का पगड़ी, शाल और फूलमाला से स्वागत किया गया। सैन समाज के लोग भारी संख्या में उत्साहित होकर शामिल हुए।
पंचकूला में सैन सभा की आम बैठक संपन्न, संत शिरोमणि सैन भगत महाराज जयंती मनाने की मांग
