डीएवी हाई स्कूल, अम्बाला छावनी  की उभरती हुई स्केटर समायरा कपूर ने विद्यालय का नाम रोशन किया । समायरा ने सेकंड हरियाणा ओपन स्टेट जोनल क्लब स्पीड रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता 2025 (जोन 4) में दो रजत पदक जीतकर यह उपलब्धि हासिल की। यह प्रतियोगिता हरियाणा रोलर स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा पंचकूला में आयोजित की गई।  समायरा ने डीएवी हाई स्कूल और सुभाष सी स्केटिंग क्लब, अंबाला का प्रतिनिधित्व करते हुए 15-18 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं की श्रेणी में भाग लिया और इनलाइन स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रतिभा और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया। समायरा ने 500 मीटर और 1000 मीटर रेस में भी दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने लिए 2 रजत पदक अर्जित किए। समायरा के निरंतर प्रदर्शन ने उसकी लगन, कड़ी मेहनत और स्केटिंग के प्रति जुनून को साबित किया है, जिससे समायरा डीएवी हाई स्कूल और हरियाणा की स्केटिंग की दुनिया की उभरता हुई सितारा बन गई है। समायरा की इस उपलब्धि की सराहना हरियाणा रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ने की और कहा कि समायरा ने अनेक युवा खिलाड़ियों को प्रेरित किया है। इस अवसर पर डॉ. राजनी थरेजा (प्रेसिडेंट, डी.आर.एस.ए. पंचकूला), भूपिंदर सिंह (एच.आर.एस.ए. कोआॅर्डिनेटर) और चंदर सिंघल (जनरल सेक्रेटरी, डी.आर.एस.ए. पंचकूला) जैसे गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे। सुभाष सी स्केटिंग क्लब और डी. ए. वी. हाई स्कूल ने समायरा, उसके पिता राकेश कपूर तथा माता उपमा कपूर को इस उल्लेखनीय सफलता पर बधाई दी और विश्वास जताया कि समायरा भविष्य में भी ऊँचे स्तर की प्रतियोगिताओं में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखेगी। समायरा की इस शानदार उपलब्धि पर उसके माता-पिता भी गौरवान्वित थे। विद्यालय की प्रधानाचार्या वंदना शर्मा ने भी समायरा की इस शानदार उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और समायरा को बधाई देते हुए उसके समर्पण और खेल के प्रति प्रतिबद्धता की प्रशंसा की।