रेवाड़ी। नगर की चौकी गोकल गेट पुलिस ने सिविल अस्पताल रेवाड़ी से एक नवजात शिशु के अपहरण का प्रयास करने के मामले में दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन महिला आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला कोटा के कमलपुरा बस्ती सिमलिया हाल आबाद गांव ढालियावास निवासी नगीता बैरवा और राजस्थान के अंटाबारा के न्यापुरा अनाज मंडी रोड बैरवा बस्ती हाल आबाद गांव ढालियावास निवासी कमेलश के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
रेवाड़ी में नवजात शिशु अपहरण की कोशिश, दो महिला आरोपी गिरफ्तार
