सनातन धर्मा कॉलेज, अंबाला कैंट के करियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल (सीजीपीसी) द्वारा दिनांक 11 सितम्बर 2025 को रिज्यूमे लेखन पर कार्यशाला (सीरीज 3) का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. अल्का शर्मा के कर-कमलों द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी दौर में एक प्रभावी रिज्यूमे न केवल नौकरी के अवसरों को बढ़ाता है बल्कि यह छात्रों की व्यक्तित्व क्षमता और कौशल का प्रतिबिंब भी होता है। उन्होंने छात्रों को लगातार नए कौशल अर्जित करने तथा आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यशाला में संसाधन व्यक्ति  शिवानी अरोड़ा (सहायक प्राध्यापिका, वाणिज्य विभाग) ने विद्यार्थियों को रिज्यूमे लेखन की बारीकियों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार एक सुव्यवस्थित, संक्षिप्त और सटीक रिज्यूमे नियोक्ताओं पर सकारात्मक प्रभाव डालता है।  उन्होंने रिज्यूमे में उद्देश्य निर्धारण, शैक्षणिक योग्यता, उपलब्धियाँ, इंटर्नशिप अनुभव तथा तकनीकी व संचार कौशल को सही क्रम में प्रस्तुत करने पर विशेष जोर दिया। यह कार्यशाला विशेष रूप से बी.कॉम द्वितीय वर्ष  एम.कॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई। छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अनेक प्रश्न पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान किया। कार्यशाला की संयोजक डॉ. छवि किरण ने बताया कि करियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल का उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यावसायिक जीवन की चुनौतियों के लिए तैयार करना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने में सहायक सिद्ध होंगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या डॉ. अल्का शर्मा एवं संयोजक डॉ. छवि किरण ने संसाधन व्यक्ति का धन्यवाद किया और विद्यार्थियों को अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।