हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी व लोक निर्माण (भवन व सडकें) विभाग मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने हरियाणा स्वच्छता अभियान 2025 के तहत आज पंचायत भवन अंबाला शहर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी को स्वच्छता की शपथ दिलवाई। इस मौके पर उनके साथ उपायुक्त अजय सिंह तोमर, नगर निगम के आयुक्त विरेंद्र लाठर, अतिरिक्त नगर निगम आयुक्त दीपक सूरा, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त पुनित कुमार के साथ-साथ अन्य मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने उपस्थित सभी को शपथ दिलवाते हुए कहा कि स्वच्छता के लिए हमें स्वंय सचेत होना होगा और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना होगा। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके तहत हर गांव, हर शहर, हर वार्ड व हर मौहल्ले में इसे मनाते हुए सभी को स्वच्छता के साथ जोड?े का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का हमें विशेष ध्यान रखकर अपने शहर, अपने प्रदेश व अपने शहर को सुंदर बनाना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अपनाकर हम अनावश्यक बीमारियों से भी बच सकते है, इसके लिए हमें स्वंय स्वच्छता के लिए सचेत होना है और दूसरों को भी इससे जोड़ना है। प्रदेश सरकार व प्रशासन इस स्वच्छता रूपी अभियान को सफल बनाने के लिए निरंतरा में कार्य कर रही है, इसमें आम लोगों की सहभागिता भी बेहद जरूरी है। हर नागरिकों को इससे जुड?ा होगा तभी हम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के सपने को साकार कर सकेगें। कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने इस मौके पर उपस्थित सभी को यह भी कहा कि कोई भी अभियान आमजन की सहभागिता के साथ पूरा नहीं किया जा सकता, इसके लिए सभी आगे आकर इस कार्य में अपनी पूर्ण सहभागिता एवं आहूति डालें। स्वच्छता को अपनाकर हम अपने शहर व प्रदेश को सुंदर बना सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता पखवाड़े में आमजन भी आगे आकर स्वच्छता रूपी अभियान से जुड़े और अन्य को इस अभियान में शामिल करके इस अभियान को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। इस मौके पर पूर्व विधायक डा. पवन सैनी, जिला महामंत्री विवेक गुप्ता, मंडल अध्यक्ष गुरविंदर सिंह मानकपुर, मंडल अध्यक्ष अमन सूद, भाजपा पदाधिकारी चंद्रमोहन फौजी, पवन गुप्ता, एडवोकेट नम्रता गौड के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग व नगर निगम के अन्य अधिकारीगण व अन्य मौजूद रहे।

