हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी व लोक निर्माण (भवन व सडकें) विभाग मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने शुक्रवार को पंचायत भवन अम्बाला शहर के सभागार में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक ली और एंजैडे के तहत 12 शिकायतों को सुना, जिनमें से 10 का समाधान किया गया और 2 शिकायतों के समाधान से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देकर अगली मीटिंग में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। इससे पहले कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने स्वच्छता अभियान के तहत उपस्थित सभी को शपथ भी दिलवाई। इस मौके पर उपायुक्त अजय सिंह तोमर, नगर निगम कमीशनर विरेन्द्र लाठर, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, पूर्व विधायक डा. पवन सैनी, जिला महामंत्री विवेक गुप्ता सहित कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।
इस मौके पर जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी व लोक निर्माण (भवन व सडकें) विभाग मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में एंजैडे में रखी 12 शिकायतों को सुनते हुए 10 का निवारण किया गया है और 2 शिकायतों को सम्बन्धित विभागों को मार्क करते हुए उसका निपटान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह भी बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हर वर्ग के उत्थान के लिए निंरतरता में कार्य किए जा रहे हैं। इसी उद्देश्य से बीते कल वीरवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा सत्र के बाद मंत्रिमंडल के साथ बैठक कर महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा और सम्मान के लिए ह्यदीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजनाह्ण को लागू करने का एतिहासिक निर्णय लिया। इस योजना का शुभारंभ पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की जयंती पर 25 सितंबर 2025 से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ह्यदीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजनाह्ण के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ हरियाणा की विवाहित और अविवाहित महिला जिनकी आयु 25 सितंबर 2025 को 23 वर्ष या उससे अधिक को मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के तहत प्रथम चरण के तहत जिनकी वार्षिक आय एक लाख रूपए तक है उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा और इसके तहत लगभग 20 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। दूसरे चरण में जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख तक है उन्हें इन योजना का लाभ मिलेगा।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर उन्नति के पथ की ओर अग्रसर है। भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र के तहत सभी वायदे पूरा करने का काम किया है। इसी कडी में संकल्प पत्र के तहत लाडो लक्ष्मी योजना को क्रियान्वित करने का निर्णय लिया है। इसके साथ-साथ गरीब वर्ग को ध्यान में रखते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में निर्धारित मापदंडों की अनुपालना के तहत कलैक्टर रेट के तहत उन्हें रियायत दी जाएगी जिसके तहत उनकी रजिस्टरी निशुल्क होगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष वर्क प्रोग्रैस के तहत प्रदेश में 6179 जो सडकें क्षतिग्रस्त हैं उन्हें ठीक करने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। इसके तहत 3500 किलोमीटर सडकों को दुरूस्त करते हुए दिसम्बर माह तक उन्हेंनई बनाने का काम किया जाएगा। इसके अलावा जो शेष सडकें रह गई हैं उन्हें भी मार्च 2026 तक नया बनाने का काम किया जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत टैंडर हो चुके है, कार्य किए जा रहे हैं। पूरे प्रदेश में 30718 सडकों का रख-रखाव सम्बन्धित विभाग द्वारा किया जा रहा है। जो 127 किलोमीटर सडकें है उसके लिए सम्बन्धित एंजेसियां कार्य करती हैं। बारीश के बाद सभी सडकों से सम्बन्धित पैच वर्क को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। प्रदेश में बेसहारा गौवंशों के रख-रखाव के लिए कार्य किए जा रहे हैं। इसके लिए बजट में भी बढौतरी की गई है और इसके साथ-साथ नई नंदिगौशलाएं खोलने का काम किया जा रहा है ।
मासिक बैठक के दौरान एंजैडे में रखी शिकायत के तहत निर्मला देवी पत्नी जगमाल सिंह गांव रतनहेड़ी की शिकायत थी कि उसने एक प्लाट 4 लाख 80 हजार रूपए में खरीदा था। हमने उस प्लाट पर कब्जा लेकर उस पर बलियां लगा दी थी। उसके बाद मेरा पति बीमार हो गया जिस कारण हम प्लाट पर नहंी जा सके। उसने आरोप लगाया कि उस प्लाट पर किसी अन्य ने कब्जा कर लिया है। इस शिकायत पर कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रार्थी ने जिससे यह प्लाट खरीदा था उससे प्लाट की राशि दिलावई जाए। यदि राशि नहीं मिलती है तो सम्बन्धित के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। गांव बलाना निवासी बलविन्द्र सिंह व अन्य ने अपनी शिकायत में कहा कि बलाना से हुमांयुपुर कच्चे रास्ते पर कोई पुलिया या पाईप नहीं दिया गया है जिससे खेतों में जल भराव हो जाता है और वह कईं-कईं दिन तक खेतों में खड़ा रहता है। बरसाती पानी की कोई निकासी नहीं है। इस मामले में एनएचएआई से आए अधिकारी ने बताया कि पाईप डाल दिए गए हैं। शालीमार कालोनी निवासी चंचल रानी ने अपनी शिकायत में कहा कि उसके ने घर के बाहर सडक पर टॉयलेट टैंक बना हुआ है और उसमें सफाई नहीं हुई है। जिसके कारण बदबू व उसके घर के कमरों में सीलन आ गई है। इस मामले में नगर निगम के अतिरिक्त नगर निगम आयुक्त दीपक सूरा ने बताया कि सीवरेज का कनैक्शन करते हुए टैंक की सफाई करवा दी गई है। प्रार्थी ने मंत्री को अवगत करवाया कि टैंक अभी बंद नहीं हुआ है। कैबिनेट मंत्री ने इस मामले में कष्ट निवारण समिति के सदस्य गुरविन्द्र सिंह नियुक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों के साथ मौका मुआयना करने बारे कहा और नगर निगम के अधिकारियों को कहा कि जो भी सफाई से सम्बन्धित कार्य है उसे करवाएं।
इसी प्रकार गांव कालपी से आए मनजीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह व अन्य ने अपनी शिकायत में बताया कि गांव कालपी में एनएच 73 वाया पंचकूला से यमुनानगर के दाईं तरफ नजदीक गौचरांद भूमि के पास सिगमा इंड्रस्टीयल पार्क नाम की कंपनी द्वारा एक कालोनी काटी जा रही है जिसकी सडकों की उंचाई लगभग 6 फीट की जा रही है जिसके साथ कालपी व नोहनी की सैंकडों एकड जमीन लगती है। इस जमीन की पानी की निकासी इसी कालोनी से होने वाली जमीन से होकर निकलती है लेकिन अब वहां कालोनी निर्माण से यह पानी की निकासी रूक जाएगी तथा उक्त जमीन में पानी रूकने से फसले बर्बाद हो सकती हैं। इस मामले में डीटीपी ने बताया कि सम्बन्धित इंडस्ट्रीज मालिक ने 28 एकड़ में इसे लगाने के लिए आवेदन किया हुआ है विभाग के नियमानुसार 60 दिन में यदि सभी शर्तें पूरी हो जाती है तो लाईसैंस दे दिया जाता है। यह जमीन खेतों की जमीन है। इसी प्रकार बीडीपीओ ने बताया कि यह जमीन प्राईवेट जमीन है, उन्होंने भी इसका मुआयना किया है। पानी का नैचुरल ढाल है । मंत्री ने दोनों अधिकारियों की बात सुनने के उपरांत कष्ट निवारण समिति सदस्य धीरज शर्मा व जसमेर राणा को नियुक्त करते हुए सिंचाई विभाग, बीडीपीओ, डीटीपीओ को कहा कि वे संयुक्त रूप से वहां का जायजा लें और देखें कि यदि पानी का नैचुरल फलो है तो प्रार्थी की समस्या के समाधान के दृष्टिगत जो कार्य किया जा सकता है उसे करवाएं।
इसी प्रकार काकरू निवासी कुलमीत सिंह ने अपनी शिकायत रखी कि जडौत रोड़ पर एक प्राईवेट स्कूल कई वर्षों से संचालित है और उसे प्लेवे स्कूल की परमिशन है जबकि वह सातवीं कक्षा के तक के बच्चों की एडमिशन करते हैं । इस मामले में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालडा ने मंत्री को अवगत करवाया कि सम्बन्धित स्कूल प्रतिनिधि ने पांचवी कक्षा तक की परमिशन ले रखी है और आगे की मान्यता के लिए आवेदन किया हुआ है। यदि आवेदन स्वीकार नहीं होता तो नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इसी प्रकार टैगोर गार्डन कालोनी निवासी सुरेन्द्र पाल व अन्य की क्षेत्र में वोल्टेज की कमी एंव फेस उडने की समस्या पर कार्यकारी अभियंता ने बताया कि टीम द्वारा उक्त क्षेत्र का दौरा किया गया है। वहां पर वोल्टेज की कोई समस्या नहीं है।
इसी प्रकार गांव सुलर निवासी गुरमीत सिंह, मनफूल सिंह व अन्य ग्राम पंचायत ने अपनी शिकायत में बताया कि गांव सुलर से बलाना रोड़ पर एक फैक्टरी प्लाट बना हुआ है जोकि गांव बलाना के रकबे में फैक्टरी प्लांट लगा है। इस फैक्टरी से काफी बदबू आती है जिससे वातावरण प्रदूषित होता है और ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड रहा है। इस मामले में प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार ने मंत्री को अवगत करवाया कि जून महीने में प्रदूषण बोर्ड की टीम द्वारा उक्त जगह का दौरा किया गया है। फैक्टरी मालिक ने जो परमिशन ले रखी है उस परमिशन के तहत नियमों की पालना नहंी थी जिसके बाद फैक्टरी मालिक को नोटिस देते हुए फैक्टरी को सील कर दिया गया है और पैनल्टी के लिए पत्राचार किया गया है।
इसी प्रकार मनमोहन नगर अम्बाला शहर निवासी गुलजार सिंह व अन्य ने अपनी शिकायत में बताया कि जीटी रोड के साथ जो गंदा नाला बना हुआ है, वह नाला सीधा नही है और उसकी साफ-सफाई भी ठीक नहीं रहती जिसके चलते बरसाती पानी की निकासी की समस्या का सामना करना पडता है। इस मामले में सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप कुमार ने बताया कि इस विषय से सम्बन्धित सीएम अनाउसमैंट हो चुकी है। टैंडर प्रक्रिया को करवाकर इस समस्या का हल कर दिया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने सम्बन्धित प्रार्थी को कहा कि सीएम अनाउसमैंट के तहत टैंडर प्रक्रिया में थोडा समय लगता है। उनकी समस्या का हल हो जाएगा। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को कहा कि वे इस प्रक्रिया में तेजी लाकर इस कार्य को करवाना सुनिश्चित करवाएं ताकि लोगों की बरसाती पानी की समस्या का समाधान हो सके। इके साथ-साथ बारीश के मौसम के बाद नाले की सफाई व्यवस्था को करवाएं।
इसी प्रकार गांव सरकपुर निवासी तरसेम लाल, जीतराम व अन्य ने अपनी शिकायत में बतया कि योजना के अनुसार गांव सरकपुर में कुम्हार समाज को 6 कनाल 8 मरले भूमि दी गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव सरकपुर के नए सरपंच ने उस जमीन को वहां से बदवाकर दूर कर दिया है। जबकि कुम्हार समाज पहले वाली भूमि पर अपना व्यवसाय कर रहा है। इस मामले में सीईओ जिला परिषद ने बताया कि जो जमीन पहले आबंटित की गई थी वह मुस्तर का मालकान की थी और इसका कोर्ट में भी केस था। अब जो जमीन सम्बन्धित समाज को आबंटित की गई है वह पंचायत की है । इस मामले में कैबिनेट मंत्री ने सम्बन्धित प्रार्थियों को कहा कि वह इस मामले की उपायुक्त कोर्ट में पैरवी करें। जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंचे अन्य प्रार्थियों की शिकायतों को भी कैबिनेट मंत्री ने सुनते हुए सम्बन्धित को मार्क करते हुए इनका निपटान करने बारे भी निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम अम्बाला शहर दर्शन कुमार, एसडीएम बराड़ा सतिन्द्र सिवाच, एसडीएम नारायणगढ शिवजीत भारती, नगराधीश अभिषेक गर्ग, सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त पुनीत कुमार, आरटीए सुशील कुमार कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य तथा जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

